


सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला बस्ती में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगला महर्षी स्कूल के पास रहने वाली महिला कस्तूरी कश्यप ने पारिवारिक विवाद के चलते खुदकुशी की। पुलिस मर्ग कायम कर कार्यवाही कर रही है।

इधर रक्षाबंधन के लिए घर आए पत्रकार ने फांसी लगाकर जान दे दी। सरकंडा बंगाली पारा गली नंबर 3 में रहने वाले राहुल श्रीवास्तव बीएसटी रायपुर में कैमरामैन थे। इससे पहले उन्होंने बिलासपुर के भी कुछ निजी चैनल में बतौर कैमरामैन काम किया था। एक दिन पहले वे रक्षाबंधन का पर्व मनाने घर आए थे। रात को अपने दोस्तों के साथ मिलकर वे घर लौटे और बाकी सदस्यों को दूसरे कमरे में जाने का कहकर अकेले सो गए। सुबह फांसी के फंदे पर लटकती उनकी लाश मिली। राहुल श्रीवास्तव ने खुदकुशी क्यों की, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया। राहुल श्रीवास्तव की खुदकुशी से पत्रकार जगत सन्न है, जिन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की है।
