स्वतंत्रता दिवस के पहले बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई। पुलिस को लंबे वक्त से सूचना मिल रही थी कि तारबाहर क्षेत्र में मौजूद कुछ मेडिकल स्टोर में नशे का कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद सीएसपी सिविल लाइन उमेश गुप्ता, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर सुनील पांडा और सोनम जैन, तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपति के साथ टीम बनाकर मोहन मेडिकल स्टोर गायत्री नगर चौक और तिवारी मेडिकल तार बाहर में छापा मारा तो पता चला कि मेडिकल स्टोर में बिना रिकॉर्ड और बिना प्रिस्क्रिप्शन के H1 की दवाइयां जो कि नशीली दवाइयां की श्रेणी में है उन्हें बेचा जा रहा था। पुलिस ने पंचनामा कर इन दुकानों के मेडिकल लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की है,
तो वही तारबाहर पुलिस ने नशीली दवाइयां बेचने वाले मीनाक्षी मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गायत्री मंदिर चौक के पास स्थित मीनाक्षी मेडिकल स्टोर के संचालक खुशी चंद्र गुप्ता अपने मेडिकल स्टोर में अवैध नशीली दवाइयां रखकर बेच रहा था। जब पुलिस ने छापा मारा तो खुशी चंद्र गुप्ता के पास से ईस्पामैक्स कैप्सूल 304 नग, अल्ट्रा किंगं ट्रामाडोल युक्त नशीला टेवलेट 360 नग, पाइवॉन स्पास प्लस कैप्सुल ट्रामाडोल युक्त 232 नग बिक्री रकम 16500 रूपये कुल कीमती 26052 रूपये किया गया जप्त। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है।
इधर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा है। पुलिस के पास यह जानकारी थी कि टिकरापारा क्षेत्र में कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने टिकरापारा निवासी अमित कुमार यादव को पकड़ा तो उसके पास से 30 पाव देसी प्लेन शराब कुल 5.400 बल्क लीटर मिला, जिसकी कीमत ₹2700 है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।