गांव की नाबालिग किशोरी को भगाकर उसका दैहिक शोषण करने वाला फरार आरोपी करीब डेढ़ साल बाद पकड़ाया

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह की कुरीति प्रचलित रही है, यही कारण है कि आज भी इस क्षेत्र में लड़कियों की विवाह योग्य उमर को लेकर जागरूकता नहीं है। लड़की थोड़ी बड़ी क्या हुई माता-पिता के साथ पूरे गांव को लगने लगता है कि वह विवाह योग्य हो गई है। यही कारण है कि प्रेम संबंध के बाद युवक ऐसी नाबालिग किशोरियों को भगा ले जाते हैं और उनके साथ पति-पत्नी का रिश्ता रखते हैं। लिहाजा बाद में उन्हें अपहरण और बलात्कार का आरोपी बनना पड़ता है। मस्तूरी क्षेत्र में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। 9 अप्रैल 2023 की रात रिस्दा मस्तूरी में रहने वाले ग्रामीण की नाबालिग बेटी मवेशियों को बांधने के बहाने अपने कथित प्रेमी के साथ भाग गई। पता चला कि शादी का झांसा देकर उसे रिस्दा मस्तूरी निवासी अमित कुमार केवट अपने साथ भगा कर ले गया था।
मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने किशोरी को ग्राम मटिया चकरभाठा से बरामद किया तो पता चला कि अमित कुमार केवट ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए हैं । इसलिए पुलिस ने अमित केवट के खिलाफ अपहरण और बलात्कार के साथ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया लेकिन आरोपी फरार हो गया। साल भर बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी अमित केवट सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई अटल आवास में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:27