
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–17.9.22

पखांजूर–
आज 17 सितंबर यानी कि आज देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वा जन्मदिवस है और इसे भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया है इसी तारतम्य में पखांजूर मंडल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बंदना अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त दान किया तो वही पखांजूर नेताजी चौक में जिला के भाजपा उपाध्यक्ष अशीम राय,प्रितपाल सिंह (प्रदेश कार्य समिति सदस्य अल्प संख्यक मोर्चा एवं पंचायत प्रोकोस्ट)सहित भाजपा कार्यकर्ता सम्मान और निशुल्क काफी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के महिला और पुरुषों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि देश के प्रधानमंत्री के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर इस आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में उनके योगदान उनकी योजनाओं को याद करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई,नेताजी चौक में काफी पिलाते समय लोगो के चेहरों में खुशी दिखी, उन लोगो ने इस कार्यक्रम के आयोजक के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोदी को बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम राय,प्रितपाल सिंह,श्यामल मंडल(मंडल अध्यक्ष)सपन तरफदार(जिला महामंत्री किसान मोर्चा)नृपेन हालदार,शंकर सरकार(युवा मोर्चा अध्यक्ष)सुकान्त बिस्वास(युवा मोर्चा मंत्री),गणेश साहा,रमेश नाग,राजेश नायर,मनोज हालदार,बिजय कर,भारत टांडिया,लालटू कुण्डू,पलटू कुण्डू,और सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
