नए कानून भारतीय न्याय संहिता में सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा पहुंचाना और उसके साथ मारपीट करने के मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध का प्रावधान है। इसके बावजूद गनियारी के सरपंच ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। सूचना के बाद डायल 112 कोनी की टीम में शामिल आरक्षक नरेंद्र सिंह ध्रुव पहुंचा था, जहां पीड़ित पक्ष को थाने ले जाने के लिए अपने वाहन में बिठा रहा था। इसी दौरान इलाके के कुख्यात सरपंच जितेंद्र राज ने आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दिया। आरक्षक की पिटाई करते हुए वाहन का हेडलाइट भी तोड़ दिया। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294 506 332 186 353 427 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए गनियारी के सरपंच जितेंद्र राज को गिरफ्तार कर लिया।