मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने चोरी का कबाड़ ले जा रहे मिनी 407 को पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिश वाहन क्रमांक सीजी 13 D 7984 में चोरी का कबाड़ भरा हुआ है। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर मौके पर रेड किया। उनके हाथ वाहन चालक दशरथ श्रीवास लगा। उसके टाटा 407 में लोहा, रेलवे का कबाड़, गत्ता, सेंट्रिंग प्लेट ,ट्रक का सामान आदि मिला। पूछताछ में वाहन चालक दशरथ श्रीवास कोई भी वैध कागजात नहीं पेश कर पाया। असल में यह कबाड़ शहर के कुख्यात कबाड़ी अनिल पांडे, धनेश उर्फ़ छोटू और जगीरा का था जिसे 407 में लोडकर बाहर भेजा जाने वाला था । पुलिस ने कबाड़ सहित वाहन को जप्त कर लिया है। फिलहाल मामले के अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, इसलिए पुलिस ने कतिया पारा निवासी वाहन चालक दशरथ श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है।