पत्नी के चरित्र पर शंका कर उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने वाला पति आखिरकार गया जेल

पिछले साल 19 दिसंबर को तखतपुर में रहने वाली 33 साल की रेणुका विश्वकर्मा की अपने ही ससुराल में फांसी पर लटकती हुई लाश मिली थी। जांच के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस को जानकारी मिली कि उसका पति नीरज विश्वकर्मा उसके चरित्र पर शंका करता था और इसी वजह से अक्सर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था , जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी। पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने रेणुका के पति नीरज को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया नीरज विश्वकर्मा तखतपुर के वार्ड क्रमांक 8 में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!