चलती ट्रेन पर अचानक बिजली का खंभा गिर जाने से हादसा हो गया, जिसमें एक यात्री का हाथ कट गया तो वही बच्चे के चेहरे और आंख के पास गंभीर चोट आई है। इस दुर्घटना में करीब चार यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। रायपुर से होकर गुजरने वाली शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच पर पटरी के किनारे मौजूद बिजली का खंभा गिर गया। यह दुर्घटना उरकुरा स्टेशन से ट्रेन की गुजरने के दौरान हुई। एसी कोच B6 में बिजली का खंभा गिरा जिससे एसी कोच की खिड़की टूट गई । यह खंबा अन्य डिब्बो के खिड़कियों से भी रगड़ने लगा । ट्रेन की कुल चार खिड़कियां इससे प्रभावित हुई है। इस हादसे में करीब चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।