

बिलासपुर में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर में रेवेन्यू इंस्पेक्टर संतोष देवांगन ठेकेदार से रिश्वत के तौर पर रूपयो की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की गई थी, जिनके निर्देश पर शुक्रवार दोपहर को तहसील कार्यालय में प्रार्थी को बुलाया गया, जिसने एंटी करप्शन के निर्देश पर आर आई संतोष देवांगन को एक लाख रुपये की रिश्वत दी। तत्काल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को कक्ष क्रमांक 3 में रंगे हाथों पकड़ लिया।

आपको बता दे कि बिलासपुर तहसील कार्यालय में जमीन और राजस्व के काम में बिना रिश्वत के काम न होने की याचिका पर हाईकोर्ट ने भी फटकार लगाई थी लेकिन फिर भी कुछ भी नहीं बदला। तहसील कार्यालय के लोक सेवा केंद्र के बगल में कक्ष क्रमांक 1 में अपराधिक अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कार्रवाई करते रहे। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्व विभाग का इतना बड़ा कर्मचारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है । कार्रवाई के बाद टीम आर आई संतोष देवांगन को अपने साथ ले गई लेकिन टीम ने मीडिया से कोई भी जानकारी साझा नहीं की।
