आनंद सागर सेवा प्रवाह के सदस्यों ने मदनपुर गांव के आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ मनाया मातृ दिवस

कुछ इस तरह से मनाया गया मातृ दिवस =
बाल शिक्षा , महिला सुरक्षा एवं समाज सेवा के लिए संकल्पित संस्था “आनंद सागर सेवा प्रवाह” के सदस्यों ने जिला मुंगेली के मदनपुर गांव में आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ मातृ दिवस मनाया । इन नन्हे बच्चों को माता-पिता के सम्मान और कुछ छोटी-छोटी कविता सिखाते हुए पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही उन नन्हे बच्चों को साफ सफाई के बारे में बताया, गर्मी के दिनों में अधिक से अधिक पानी पीने के लिए समझाया ,धूप में बाहर निकल कर खेलने से मना किया ।आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका डॉ. सुषमा पंड्या जी ने बताया की इन नन्हें बच्चों को वॉटर बॉटल, खेलने के लिए बाल एवं खाने के लिए बिस्किट लॉलीपॉप दिया गया । निहारिका श्रीवास ने बच्चों को मछली जल की रानी है कविता सिखाया । बच्चे बहुत ही खुश थे । आंगनबाड़ी की सहायिका मंजू साहू एवं चोला राम साहू भी उपस्थित थे एवं इनका पूर्ण सहयोग मिला ।


बच्चों को सामग्री वितरण के पश्चात ग्रामीण महिलाओं को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बिंदी और कुछ महिलाओं को श्रीमती कावेरी श्रीवास के द्वारा साड़ी देकर सम्मानित किया । ग्रामीण महिलाओं को मातृ दिवस क्या होता है ये उनको नहीं मालूम । डॉ. पंड्या के द्वारा माताओं की भूमिका नन्हे बच्चों के लिए क्या होती है और उनमें संस्कार डालने से संबंधित बातें बताई गई एवं मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी गयी। यह वक्तव्य डॉक्टर पंड्या ने ग्रामीण महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ी भाषा में किया । आनंद सागर सेवा प्रवाह के संरक्षक पंडित बाबूलाल पंड्या जी बच्चों को गेंद वितरित करते हुए अत्यंत आनंदित हुए । आंगनवाड़ी में लगभग 35 बच्चों और कुछ
ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही । डॉ राजीव श्रीवास, सर्वसेन श्रीवास समाज जिला अध्यक्ष ,श्रीमती अनामिका श्रीवास ,निहारिका श्रीवास, भावेश ,मंजू साहू आंगन बाड़ी सहायिका , चोला राम साहू, समारू साहू, बबलू, ध्रुव ,राम, जय, शिवा ,निषाद इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम पंडित बाबूलाल पंड्या जी एवं डॉ राजीव श्रीवास जी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
12:54