बिलासपुर । जिले में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराकर मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। वापस आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी परिसर में उनका आत्मीय स्वागत किया। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में बेहतर कार्य सम्पादन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री आर पी चौहान,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी भी मौजूद थे।