सीपत के ग्राम सेलर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर खेत में कुशल साहू की लाश मिली है। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे मृतक के गले और शरीर में कई जगह गहरे जख्म नजर आए। पता चला कि कुशल साहू की दो पत्नी है और इसी वजह से उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था। शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि कुशल साहू का छोटा बेटा घर से गायब है। पुलिस को संदेह है कि इस घटना में कुशल साहू के बेटे की भूमिका हो सकती है, इसलिए पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा है, जिससे इस पूरे मामले पर से पर्दा उठ पाएगा।