एक बार फिर बिलासपुर में चाकू बाजी की घटना हुई है। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार शाम को गणेश नगर ज्योति मेडिकल के पास राहुल यादव नाम के बदमाश ने गणेश नगर में रहने वाले रवि विश्वकर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। घटना वाली शाम रवि विश्वकर्मा ज्योति मेडिकल के पास किसी काम से गया था, जहां अचानक मोहल्ले में ही रहने वाला राहुल यादव पहुंच गया। जिसने पहले तो गाली गलौज की और फिर चाकू से हमला कर दिया, जिससे रवि के बाएं हाथ और कमर में चोट पहुंची है। मामला दर्ज होने के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया , जिसके खिलाफ मारपीट करने और हथियार रखने का मामला दर्ज हुआ है।