ग्राम पंचायत पवनपुर में पुलिया के घटिया निर्माण का मामला उजागर

सुश्री नीतू

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पवनपुर के बिंझीया पारा में विधायक मद योजना के तहत पुलिया का निर्माण एजेंसी का दायित्व ग्राम पंचायत को सौपा गया है,
किन्तु निर्माण एजेंसी द्वारा पुलिया निर्माण को कमीशन लेकर ठेकेदार को दे दिया है जिससे पुलिया निर्माण में व्यापक रूप से घटिया निर्माण के साथ स्टीमेन्ट के विपरीत कार्य कराया जा रहा है,ग्रामीणों ने बताया की नीव की खुदाई महज दो फिट की खुदाई कराया गया है, तथा नीव की मजबूती के अनुसार कम खुदाई कराना सबसे बड़ा प्रशन है, वहीं नीव में बड़े बड़े बोल्डरों को डालकर वीम खड़ा किया जा रहा है, सरिया की अगर बात करें तो एक एक फिट में लगने वाला राड एक एक मिटर या कहीं कहीं आधा आधा मिटर में लगाया गया है, जिससे पुलिया निर्माण में व्यापक भरस्टाचार व खुले आम उपयोग प्रयोग किया जा रहा है,
पुलिया निर्माण में हाथ से तोड़ा हुआ मिट्टी मिक्स बड़ा गिट्टी का खुले आम डाला जा रहा है इस तरह पंचायत के द्वारा कार्य को ठेकेदारी प्रथा में कराने के बाद और भी जादा स्तर हिन् कार्य कराया जा रहा है इस सारी परिस्तिथियों के बारे में संबंधित इंजिनियर के संज्ञान में नहीं होने के कारण मनमानी तरीके से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, ग्रामीणों ने बताया की इंजीनियर के द्वारा मात्र ले आउट किया गया है, उसके बाद से आज तक दुबारा निर्माण स्थल नहीं पहुचने के कारण निर्माण एजेंशी द्वारा बेखौफ होकर कार्य को करा रहा है वहीं रेत की अगर बात करें आसपास के नालो से घटिया बालू का प्रयोग आँख बंद करके किया जा रहा है, किन्तु जनपद के जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा इस तरह की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद भी कोई कार्य वाही किया जाता है, कमीशन के फेर में शत प्रतिशत मूल्यांकन करा दिया जाता है, किन्तु ऐसे भ्र्स्ट लोगों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होने से इस तरह के काम को अंजाम दिया जा रहा जिससे प्रसाशन बेखबर है,
ग्रामीणों ने जिला प्रसाशन से इस तरह के घटिया पुल के निर्माण की जांच करते हुए कार्यवाही की मांग किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!