रामानुज नगर के पतरापाली में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबा,र खनिज विभाग की मिली भगत से फल फूल रहा रेत माफिया

सुश्री नीतू

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित पतरापली मे लाखों के रेत का भण्डारण कर विभिन्न निर्माण कार्यों मे खपाया जा रहा है,
किन्तु खनीज विभाग मात्र छोटे छोटे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर अपनी पीठ ठपथपा रहा है,
विदित हो की छत्तीसगढ़ शाशन द्वारा दो लाईन सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग संभाग प्रेमनगर को दिया है
सड़क मार्ग चौड़ी होने पर लोगों को अति सुविधा तो मिल रहा है किन्तु पट्टे दार किसानों की भूमि को सड़क मार्ग मे अधिग्रहण कर लिया गया,
परन्तु किसानों को मुआवजा की राशि देने से साफ मना कर दिया है जिससे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है,जबकि कई पट्टे धारी किसानों के नीजी भूमि भी सड़क मे शामिल कर लिया गया है, अधिकारीयों द्वारा ग्रामीणों के बेसकीमती जमीन को लेकर सड़क निर्माण कर रहा है किन्तु मुआवजा के नाम से स्टीमेन्ट मे ऐसा प्रावधान नहीं होने का हवाला दिया जा रहा जिससे नाराज होकर पतरापली के कुछ ग्रामीणों ने न्यालय का शरण भी ले लिया है,


बहुत हैरत की बात यह भी है की राजापुर चौक से जगरनाथपुर परशुराम पुर पतरापली
त्रि पूरेशवरपुर,रामानुजनगर कोशलपुर नकना, तिवरागुड़ी, उमा पुर माजा तक लगभग एक दर्जन गांव से होकर यह सड़क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा जहाँ छोटे बड़े पुल पुलियो, पुल, तट बंध जैसे निर्माण भी कराया जा रहा किन्तु सभी पक्के कार्यों मे घटिया किस्म का मिट्टी युक्त रेत का मिश्रण कर यहां पर पुल पुलियों एवं पक्के निर्माण मे बेखौफ तरीके से उपयोग किया जा रहा है,
अगर मिट्टी युक्त रेत से पक्के काम कराये जा रहे हैं तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है की यह सड़क मार्ग मे बनाया जा रहा पुल पुलिया कितना गुणवत्ता पूर्वक बनाया जा रहा है,
पतरापली स्थित हाई स्कूल के समीप इनके गोदाम मे लाखों से जादा के रेत का भण्डारण कर लिया गया है किन्तु खनीज विभाग अपनी गहरी नींद मे लीन है,
ज्ञात हो की शाशन प्रसाशन की आँख मे धूल झोकर मनमानी तरीके से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्य को अंजाम दे रहे वहीं खनीज विभाग के संरक्षण मे आस पास की नदी नालो से रेत की खुदाई कर स्टाक बना लिया है, इससे यह स्पष्ट है की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी साठ गांठ कर रेत का भण्डारण कर लिया है, किन्तु खनीज विभाग मौन है,
वहीं सड़क मार्ग मे आने जाने वालो को धूल के गुब्बारे से रोज गुजना पड़ रहा है, यहां पर सड़को मे नियमित पानी डालना रहता है लेकिन दिखावा के लिए कभी कभी कर रहे है,
वहीं मौशम खराब होने और वर्षा की स्तिथि मे सड़क मार्ग के साइड मे डाइवरसन सड़क मार्ग मे किचङो से कई लोगों को गंभीर चोट भी आई कई महिला पुरुष बच्चे गिर चुके लेकिन विभाग के अधिकारी इन छोटे छोटे कार्यो से भी पल्ला झाड़ लेते है,
बताया जाता है की सड़क निर्माण मे व्यापक रूप से घटिया निर्माण कराया जा रहा है जिससे लोगों मे आक्रोश व्याप्त है चुकी किसानों के पट्टे की भूमि को सड़क मार्ग मे शामिल करने के बाद मुआवजा राशि के प्रावधान से वँचित करना आदिवासियों के साथ लोक निर्माण विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने भी सामूहिक रूप से सड़क निर्माण का विरोध करना शुरू कर चुके है वहीं मुआवजा की मांग के लिए भी पूरी तरह कमर कस कर नयालय जाने की तैयारी किया जा रहा है,,
बाहरहाल सड़क मार्ग निर्माण मे खनीज विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के द्वारा साठ गांठ करते हुए लाखों रूपये के रेत का भंडारण कर लिया गया है वह भी रेत मिट्टी मिक्स होने के कारण गुणवववत्ता पर सवाल उठना शुरू हो गया है,
ग्रामीणों ने उक्त सड़क मार्ग मे पट्टे की भूमि को सड़क मे शामिल करने का विरोध शुरू किया है तो वहीं अवैध रेत भंडारण पर भी सवाल उठायाँ जा रहा है
ग्रामीणों ने जांच व कार्यवाही की मांग किया है,
Pwd के sdo मिश्रा फोन नहीं उठाते इस लिए उनका पक्ष नहीं लिया गया,
विभाग के ई श्रीं लहरे ने विधवत जाँच करने की बात कहीं,
वहीं खनीज के वरिष्ठ अधिकारी भी फोन रिसिब करना मुनासीब नहीं समझते, जिससे यहां पर अवैध रेत का भंडारण खुले आम किया जा रहा किन्तु खनीज विभाग मौन है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!