मो नासीर
धोखे से 15 वर्षीय छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। तार बाहर क्षेत्र में रहने वाले आसिफ मोहम्मद के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रेहान सोमवार रविवार शाम से गायब था। परिजनों ने उसकी खूब तलाश की और ना मिलने पर तार बाहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी दौरान रात करीब 11:15 बजे आसिफ मोहम्मद के मोबाइल पर रेहान के ही मोबाइल नंबर से फोन आया। दूसरी ओर से कॉल करने वाले ने बताया कि उन्होंने रेहान का किडनैप कर लिया है और उसे छुड़ाने के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई । घबराए पिता ने इसकी सूचना तार बाहर थाने में दे दी।
पुलिस ने बिना किसी देर के मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर संदेही अभिषेक दान को गिरफ्तार कर लिया। जिस ने बताया कि उसके साथी साहिल खान उर्फ शिबू और रवि खांडे शाम 5:30 बजे रेहान को अपने मोटरसाइकिल में लेकर कोनी पहुंचे थे। यह तीनों रेहान को ग्राम रमतला स्थित पोल्ट्री फॉर्म में धोखे से लेकर गए और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के शव को अपने साथ लाए प्लास्टिक के बोरे में भरकर उसे रतनपुर ले जाकर रानी गांव के आगे एक पुल के नीचे छुपा दिया। रेहान की मौत हो जाने के बाद अभिषेक दान ने उसके पिता को फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी और फिर उस फोन को बंद कर दिया। फोन को बिलासा ताल के पास छुपा दिया गया ।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी अपने-अपने घर जाकर सो गए। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी अभिषेक दान और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है। इन लोगों ने चमड़े के बेल्ट से गला घोटकर मोहम्मद रेहान की जान ली थी। पुलिस ने कुछ ही घंटे में मामले को सुलझा तो लिया लेकिन मोहम्मद रेहान की जान नहीं बचा पाई, क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम मांगने से पहले ही उसकी हत्या जो कर दी थी।