शहर के पॉश कॉलोनी स्थित फ्लैट से कूद कर बगीचा निवासी एक युवा कारोबारी ने खुदकुशी कर ली । पॉम एनक्लैप के सेकंड फ्लोर पर स्वप्निल शर्मा ने फ्लैट किराए पर लिया है। उससे मिलने के लिए जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाला कपड़ा व्यापारी 35 वर्षीय विपिन अग्रवाल शुक्रवार को बिलासपुर आया था। दोनों के अलावा उनका एक और साथी फ्लैट में था। देर रात तक तीनों के बीच बैठक हुई और उन्होंने खाना खाया। कहते हैं कि इस बीच उनके उनमें आपस में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सुबह करीब 5:00 बजे विपिन ने फ्लैट से छलांग लगा दी। जब वह नीचे गिरा तो उस समय अपार्टमेंट में एक महिला टहल रही थी। जब उसने आवाज लगाई तो सोसाइटी के अन्य लोग पहुंचे ।
उस वक्त भी ऊपर कमरे में स्वप्निल और उसका साथी सो रहा था, जो शोर सुनकर नीचे आए और फिर विपिन को लेकर सिम्स पहुंचे, जिसके बाद उसे मगरपारा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान विपिन अग्रवाल की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि विपिन अग्रवाल कर्ज की वजह से परेशान था और उसने स्वप्निल शर्मा से भी कर्ज लिया था, इसी बात पर दोनों की बहस हुई थी, जिससे परेशान होकर उसने दूसरी मंजिल से छलांग लगा ली थी। इस मामले में पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।