

17 मार्च को रानीगांव बाजार से सब्जी बेचकर चुमकंवा कोनी निवासी कार्तिक राम नेताम अपने घर लौट रहा था तभी कलमीटार शराब भट्टी के पास उसे राजेश साहू और रवि वानखेड़े नाम के दो पुलिस वाले मिले, जिन्होंने उसे आचार संहिता लगने का हवाला देकर थाने चलने के लिए धमकाया। डरा धमका कर उसके पास रखें ₹800 ले लिए। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई थी। इसके बाद थाना प्रभारी प्रशिक्षु अजय कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शांति नगर तिफरा निवासी राजेश साहू और चिंगराजपारा सरकंडा निवासी रवि वानखेडे को गिरफ्तार कर लिया गया ।

इधर लूट के मामले में कोटा पुलिस ने भी दो आरोपियों को पकड़ा है । 6 मार्च को ग्राम गनियारी बेलटुकरी के पास खरगहना निवासी नंदकुमार से मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल लूट लिया गया था । पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध ग्राम गनियारी बेलटूकरी में भाठापारा तालाब के पास बैठे हैं। जिसके बाद एक टीम ने घेराबंदी कर शमी उर्फ दादू और भूपेंद्र सूर्यवंशी को पकड़ा, जिन्होंने राहगीर से मोटरसाइकिल लूटने की बात स्वीकार कर ली। उनके कब्जे से मोटरसाइकिल और लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है।

इधर रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि शनिचरी चौक रतनपुर में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। इसके बाद पुलिस ने महामाया चौक रतनपुर में पहुंचकर आरोपी यशवंत सोनी को गिरफ्तार किया जो मदरवाड़ा में रहता है। इसी तरह पुलिस ने रामनगर में रहने वाले रवि सारथी उर्फ कटप्पा को भी एक बटन दार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

मस्तूरी पुलिस ने भी आगामी त्यौहार और चुनाव को देखते हुए अशांति फैलाने वाले आदतन बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। इस मामले में निम्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आरोपियों के नाम
01 मनोज निर्मलकर पिता स्व सुखदेव निर्मलकर उम्र 40 साल साकिन लिमतरा थाना मस्तूरी
02- अमित मधुकर पिता शशि मधुकर उम्र 30 सालसाकिन सरगवां थाना मस्तूरी।
03 – विकास पटेल पिता केदारनाथ पटेल उम्र 19 सालसाकिन जयरामनगर थाना मस्तूरी।
04 – हितेश पटेल पिता लखन लाल पटेल उम्र 20 साल साकिन खैरा थाना मस्तूरी।
05 – आकाश सुमन पिता ओमप्रकाश सुमन उम्र 19 साल साकिन भनेसर थाना मस्तूरी।
06 – कृष्ण कुमार साहू पिता किरीत राम साहू उम्र 27 साल साकिन सुखरीपाली थाना मस्तूरी
07 – विनोद वर्मा पिता पारस राम वर्मा उम्र 35 साल साकिन मल्ल्हार चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।
08 – सुखदेव चंद्राकर पिता राजेश चंद्राकर उम्र 30 साल साकिन नेवारी चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।
09 गोलू साहिक पिता बडकू साहिक उम्र 25 साल साकिन नेवारी चौकी मल्हार थाना मस्तूरी। 10- सरजू यादव पिता माहि यादव उम्र 36 साल साकिन नेवारी चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।
10 – अजय रोम पिता राम प्रसद रोम उम्र 25 साल साकिन मल्ल्हार चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।
11 – उमेश निषाद पिता मोहित निषाद उम्र 36 साल साकिन मल्ल्हार चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।
12 – प्रहलाद सिंह पिता विशेसर सिह उम्र 22 साल साकिन नेवारी चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।
13- राजेश्वर केवट पिता राजू कुमार केंवट उम्र 24 साल साकिन मल्हार चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।
14- विरेन्द्र वर्मा पिता पुरूषोत्तम वर्मा उम्र 32 साल साकिन मल्ल्हार चौकी मल्हार थाना मस्तूरी।