यूनुस मेमन
बिलासपुर पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों के पास से चोरी के सात मोटरसाइकिल जप्त किए हैं। बरामद मोटरसाइकिल की कीमत 4 लाख रुपए से भी अधिक है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी और चार खरीददार को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर और आसपास लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि पामगढ़ में रहने वाला पवन यादव अपने साथी संदीप यादव के साथ मिलकर बिलासपुर और आसपास के जिलों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी कर रहा है। चोर, चोरी के मोटरसाइकिल को औने पौने कीमत पर खपा देते थे । पुलिस ने पवन यादव और संदीप यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इन लोगों ने बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, भाटापारा जैसे क्षेत्रों से 7 मोटरसाइकिल हाल ही में चोरी किए थे। इन लोगों ने चोरी की मोटरसाइकिल को 4 अलग-अलग व्यक्तियों को बेच भी दिया था, तो वही तीन मोटरसाइकिल छुपा कर रखे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के वाहन खरीदने वालों से 4 वाहन बरामद किये है। इस मामले में पुलिस ने जहां मोटरसाइकिल चोरी करने वाले पामगढ़ निवासी पवन यादव और संदीप यादव को गिरफ्तार किया है तो ही चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाले पामगढ़ के ही संतोष कुमार चौहान , साधराम पटेल , कृष्णा सूर्यवंशी और शिव शंकर पटेल भी चोरी का वाहन खरीदने से आरोप में पकड़े गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से हीरो माएस्ट्रो, हीरो स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्रो, होंडा ट्रिगर, बजाज पल्सर जैसे मोटरसाइकिल जप्त किए हैं, जिनके मालिकों की तलाश की जा रही है।
इधर रतनपुर पुलिस ने भी चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जिनके पास से मोटरसाइकिल के बरामद हुई है। गड़वट निवासी सिद्धार्थ कश्यप की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स महाराजा ढाबा के पास से चोरी चली गई थी। एक और मामले में कडरी सरपंच मिथुन राजेंद्र वर्मा के हाईवे की दो बैटरी किसी ने पार कर दिए थे। पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी इसी दौरान उनके हाथ रवि विश्वकर्मा और नरेंद्र पटेल लगे । यह दोनों ही आदतन अपराधी है पुलिस को पता चला कि यह लोग चोरी की मोटरसाइकिल रखे हुए हैं । इसी दौरान यह भी पता चला कि सूरज यादव नामक व्यक्ति बैटरी बचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है । दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली। मोटरसाइकिल चोरों के पास से मोटरसाइकिल और सूरज यादव के पास से 16000 रुपए कीमती दोनों बैटरी बरामद कर ली गई है।