बिलासपुर के नए आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने की विभागीय समीक्षा, अपराध पर नियंत्रण के दिए सख्त निर्देश

रेंज बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला (आईपीएस) द्वारा बिलासपुर ज़िला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (iucaw) श्रीमती गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री संदीप पटेल (आईपीएस), नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (आईपीएस), आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) श्री कृष्ण कुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक आ.जा.क. श्री डेरहा राम टण्डन, अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक (कोटा) श्री सिद्धार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) श्रीमती मंजुलता केरकेट्टा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा, रक्षित निरीक्षक, ज़िला के समस्त थाना चौकी प्रभारी, महिला, आजक, एसीसीयू प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्टेनो, रीडर, शिकायत शाखा, डीएसबी और चुनाव सेल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर श्री संजीव शुक्ला आईपीएस द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिये गये क़ानून व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल, वीआईपी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के प्राप्त दिशानिर्देश को कड़ाई से पालन कर सक्त पुलिस व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिये। थाना चौकी में विजीवल पुलिसिंग, बेसिक पुलिसिंग, रात्रि गस्त, स्कूल कॉलेज खुलने बंद होने और सुबह और शाम 6 से 11 के समय थाना पेट्रोलिंग का सही उपयोग, अवैध नशा नारकोटिक्स आदि पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त कार्यवाही, अवैध परिवहन -उत्खनन पर प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही, जुआ, सट्टा, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश आदि पर कार्यवाही और नये क़ानून के अनुसार लोगो को जानकारी और कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये।

ज़िले के सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए सड़क दुर्घटना की समीक्षा कर दुर्घटना कम करने और दुर्घटना से मृत्यु को रोकने के उपाय सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देश साथ ही ट्रैफिक इंजीनियरिंग, यातायात शिक्षा और (ट्रैफिक इनफ़ोर्समेंट) यातायात नियम का पालन को महत्व देते हुए सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु तथा दुर्घटना जन्य चिन्हांकित जगह पर उचित व्यवस्था बनाने निदान के लिये सर्वे कर जानकारी और सुधार करने निर्देश दिये।

समय समय पर मिल रहे शिकायत और आपराधिक गतिविधि को कड़ाई से कार्यवाही कर रोकथाम करने तथा सभी राजपत्रित अधिकारी को थाना के कार्यों की मॉनिटरिंग कर बेहतर पुलिसलिंग कर आपराध नियंत्रण और क़ानून व्यवस्था से ज़िला को सुरक्षित करने आवश्यक दिशानिर्देश दिये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा आश्वस्त किए कि दियेगये निर्देशों का प्रभाव आगामी दिनों में दिखने को मिलेगा।

More From Author

जयंती पर याद किए गए जनसंघ के संगठनकर्ता लखीराम

महिला रेल कर्मी के सूने मकान में हुई चोरी के मामले को तार बाहर पुलिस ने सुलझाया, चोर और चोरी के जेवरात खरीदने वाले गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।