

पिछले दिनों बेलगहना में के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फ्रिज, इनवर्टर और उसकी बैटरी चोरी करने वाले फरार आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 13 एवं 14 जनवरी और फिर 29 एवं 30 जनवरी की रात बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर चोरों ने एलजी फ्रिज, इनवर्टर और उसकी बैटरी चोरी की थी ।इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की गई थी । पुलिस ने मामले में कौशल पटेल और रूबी खान उर्फ मुस्कान को गिरफ्तार कर उनके पास से फ्रिज और श्रृंगार पेटी जप्त किया था। इस मामले का एक और आरोपी शकील अंसारी फरार था। पुलिस लगाकर उसे ढूंढ रही थी ।अब जाकर वह पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी शकील अंसारी के पास से पुलिस ने इनवर्टर और इनवर्टर बैट्री, ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल रॉड बरामद किया है। आरोपी पंडरा पथरा निवासी है, जिसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।