
यूनुस मेमन

रतनपुर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वही अन्य तीन लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रतनपुर के मेला ग्राउंड के पास दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य के लाया गया है। मृतक और घायलों के बारे में जानकारियां जुताई जुटाई जा रही है ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को केशव प्रसाद अपने रिश्तेदार महेंद्र कौशिक के साथ पैशन प्रो बाइक में सवार होकर किसी काम से रतनपुर थाना गया था। वहां से वह सब्जी खरीदने के लिए मेला ग्राउंड मैदान की ओर जा रहा था। तभी सामने से तेज गति से बाइक चलाते हुए विक्की मरावी और उसके साथी आए। दोनों बाइक के बीच मेला ग्राउंड के पास जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें चोरहा देवरी निवासी केशव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। वही इस हादसे में महेंद्र कौशिक, शिव सारथी और विक्की मरावी गंभीर रूप से घायल हुए हैं , जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया गया है।
