
यूनुस मेमन

धार्मिक नगरी रतनपुर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छता दिवस के पहले 1 अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छता के लिए श्रमदान का अभियान चलाया गया। जिसमें रतनपुर नगर पालिका द्वारा भी पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों में स्वच्छता के लिए श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित कर साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधी,अधिकारी,सामाजिक संगठन और नागरिकों ने भाग लिया।
सफाई के इस महाअभियान में रतनपुर मै भी आज “एक तारीख एक घंटा,एक साथ छत्तीसगढ़” के ध्येय वाक्य को लेकर श्रमदान के ज़रिए सामूहिक रूप से सफाई में जुट गया। नगर पालिका के सभी क्षेत्रों के अलग-अलग वार्डों में और सार्वजनिक स्थानों में ठीक सुबह 10 बजे पालिका की टीम आम नागिरकों और अलग-अलग संगठनों के साथ मिलकर इन स्थानों की सफाई की।

नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक स्थान जिसमें वार्ड 3 महामाई पारा, वार्ड 2 गाँधीनगर थाना परिसर, वार्ड 9 भेड़िमुड़ा, वार्ड 4 बडीबजार में पार्षद नीतू सिंह,एल्डरमैन मदन क़हरा,पार्षद रामगोपाल क़हरा, आनंद जायसवाल,पार्षद कन्हैया यादव,एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने हाथ में झाड़ू थामकर सार्वजनिक स्थान,गली और मोहल्लों में सामूहिक सफाई की गई।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे, एवं पार्षद और नगर पालिका के कर्मचारीयो ने आज के स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी।
इस दौरान नगर पालिका द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों में विशेष सफाई अभियान,जागरूकता रैली और सफाई कर्मियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
