

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौर, बिलासपुर में ‘गर्लअप अपराजिता’ की टीम ने ‘प्यारे ग्रुप’ के सहयोग से कक्षा छठवीं से कक्षा नवीं की छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित करते हुए मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में छात्राओं को बताया एवं मासिक धर्म से जुड़े हुए भ्रांतियों को दूर करके छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही स्वस्थ जीवन शैली के तरीके एवं महत्व , योगा का महत्व और खेलकूद का महत्व बताया गया, इसके साथ ही खेलकूद कार्यक्रम का क्रियान्वयन भी किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित भी किया गया। गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशन्स फाउंडेशन कार्यक्रम के एक इकाई के रूप में गर्लअप अपराजिता जिले सहित राज्य में कार्यरत है। जिनका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को क्षेत्रीय सहयोगियों का वैश्विक नेटवर्क संचालित करना एवं महिला सशक्तिकरण और लैंगिग समानता को बढ़ावा देना है। टीम प्रमुख अनन्या साह के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सुचारू बनाने में विद्यालय प्राध्यापिका तथा शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में सौम्या सिंह ठाकुर, कामिनी साहु , सिमरन सिंह, एनी रोश़ टोडर, मोहित मारकंडेय, अमित, ब्रम्हाशंकर पांडे, पूर्वी जायसवाल, तनु राजपूत, वीरेंद्र लोधी, सत्यम् , दीक्षा आदि लोग शामिल रहें ।
