

निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी अजीत साहू और घनश्याम साहू को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 75 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले हैं ।इंजेक्शन की कीमत 1875 रु है। सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो व्यक्ति जिनमें से एक ग्रे रंग का स्वेटर पहना है उनके पास गुलाबी रंग का पिट्ठू बैग है और दूसरा व्यक्ति जो लाल रंग का स्वेटर और टोपी पहनाना है वह अपने हाथ में काला रंग का पॉलीथिन रखा है, जिसमें प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन है। यह लोग उसलापुर स्टेशन के सामने बस स्टॉप के पास खड़े हैं ।सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी 75 नशीले इंजेक्शन के साथ हाथ लगे। दोनों ही आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

इधर कोतवाली पुलिस ने भी जबलपुर निवासी सावन कुमार केवट और अमित कुमार केवट के पास से 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत 56,000 है। आरोपियों के पास से ₹1500 नगद और दो मोबाइल भी मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्या होटल के सामने ऑटो स्टैंड के पास दो संदिग्ध लोग गांजा रख कर खड़े हैं । यह दोनों गांजा उड़ीसा से लेकर पहुंचे थे और जबलपुर जाने के लिए गाड़ी तलाश रहे थे। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गांजा के साथ धर दबोचा।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने घटना को अंजाम देने के कुछ ही घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है। सुरेश साहू नाम के व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को चिल्हाटी सब स्टेशन के स्टोर रूम के अंदर रखा हुआ था जिसे किसी चोर ने पार कर दिया। मोटरसाइकिल की कीमत ₹40,000 थी। पुलिस मोटरसाइकिल की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पचपेड़ी बाजार के पास रहने वाला वाले सुरेश कुमार देवार के पास चोरी की मोटरसाइकिल हो सकती है, जिसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा तो वही एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद हुई। चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
