

बुधवार के रात को 13 आईएएस अफसरो के विभागों में बदलाव किया गया था। इसके बाद गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा की 11 और अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। कुणाल दुदावत के तबादले के बाद से बिलासपुर नगर निगम आयुक्त किसे बनाया जाएगा इस पर अटकलें लगाई जा रही थी, जिस पर आखिरकार विराम लगाते हुए अमित कुमार को बिलासपुर नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। गोपाल वर्मा सूचना आयोग के सचिव बनाए गए हैं। 2019 बैच के अमित कुमार को राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ से बिलासपुर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है। उनके अलावा अभिषेक कुमार को अंबिकापुर निगम कमिश्नर से जिला पंचायत सीईओ जशपुर बनाया गया है ।आदेश में 2020 बैच की अधिकारी सुरुचि सिंह को राजनांदगांव जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है।
