


बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब डेड एंड पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन को ट्रेन से अलग करने के दौरान वह प्लेटफार्म के डेट एन्ड से जा टकराया। इस टक्कर में प्लेटफॉर्म को आंशिक क्षति पहुंची है हालांकि रेलवे का दावा है कि इस दुर्घटना में कोई क्षति नहीं हुई है। यह दुर्घटना शाम करीब 7:00 बजे घटीत हुई। इससे पहले मथुरा रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का हादसा देखने को मिला था । पटरी के बिल्कुल अंत में जहां से प्लेटफार्म शुरू होता है उसे डेट एंड कहते हैं। इंजन को अलग करने की प्रक्रिया के दौरान संभवतः चालक की लापरवाही के चलते इंजन डेड एंड से जा टकराया । इससे किसी प्रकार की जान माल की हानि तो नहीं हुई लेकिन अब इस घटना को लेकर विभागीय जांच आरंभ हो गई है।
