

निजात अभियान के तहत तोरवा पुलिस ने आरोपी दर्रीघाट निवासी अविनाश दुबे के पास से करीब 2 लीटर देसी शराब बरामद किया जिसकी कीमत ₹300 है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के बाद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति तोरवा मुर्रा भट्ठा के पास ठेले में देसी शराब रखकर बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने अविनाश दुबे पर कार्रवाई की।

तोरवा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले आरोपी राधा कृष्ण मंदिर के पास तोरवा में रहने वाले चंद्र प्रकाश यादव को भी गिरफ्तार किया है , जिसके पास से सट्टा पट्टी के अलावा 830 रुपए नगद मिले हैं । आरोपी बुधवारी बाजार के पास सट्टा खिला रहा था ।

तोरवा पुलिस ने जुआ खेलने वाले तीन आरोपियों को भी पकड़ा है, जिनके पास से 790 जप्त किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने पुराना पावर हाउस निवासी राहुल प्रधान, अशोक निषाद और राहुल चतुर्वेदी को पकड़ा है। यह सभी पुराना पावर हाउस मछली मार्केट के पास जुआ खेल रहे थे।

इधर सरकंडा पुलिस ने हथियार लहराकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की कोशिश के आरोप में गतौरा दमदम पारा मस्तूरी निवासी प्रेम वस्त्रकार को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चांटीडीह सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति तलवार लेकर घूम रहा है और आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तलवार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।

सिरगिट्टी पुलिस ने भी हथियार लेकर खौफ पैदा करने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गजरा चौक सिरगिट्टी के पास आरोपी गणेश नगर निवासी 19 वर्षीय सुमित कुर्रे चापड़ रखकर लोगों को डरा रहा है । पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके पास से हथियार बरामद हुआ, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
