गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के पूर्व निकली नगर कीर्तन का भाजपा नेताओ समेत समाज के अग्रणी लोगों ने किया स्वागत

बिलासपुर। गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज गोल बाजार चौक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत के नेतृत्व में नगर कीर्तन पंज प्यारों एवं गुरू ग्रंथ साहब का पुष्प वर्षा कर फुलों के हार से स्वागत किया गया।
दयालबंद गुरूद्वारा से प्रारंभ यह नगर कीर्तन गांधी चौक, जुना बिलासपुर, गोल बाजार, सदर बाजार होते हुए सेंट्रल गुरूद्वारा गोड़पारा तक गई। नगर कीर्तन के आगे काफी संख्या में श्रद्धालु महिलांए पूरे सड़क में झाडु लगाते हुए चल रही थी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोल बाजार चौक में काफी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने नगर कीर्तन पर फूलों की वर्षा की। इसके साथ ही पंज प्यारों एवं गुरू ग्रंथ साहब पर पुष्प माला अर्पित किए। नगर कीर्तन भारी धूम धाम के साथ बैंड बाजो आतिशबाजी के साथ निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा गदको का शानदार प्रदर्शन किया गया। इन्हें देखने सड़कों के दोनों ओर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पंच प्यारों की अगुवाई पर नगर कीर्तन का भव्य एतिहासिक स्वागत करोना चौक सदर बाज़ार में किया गया,गुरु गोविंद जी के स्वागत आकर्षक झांकियों के साथ पारंपरिक नृत्य,लोक-कला संस्कृति की दिखाई दी झलक सबसे आकर्षक केन्द्र रहा। गिद्द कला का प्रदर्शन करते बच्चे युवा युवती एवं महिलाओं का जांबज प्रदर्शन पुष्पों से होती रही एवं प्रसाद स्वरूप फल वितरण किया गया ।इस अवसर पर चंचल सलूजा,अजीत मिश्रा,नीरज गेमनानी,अनिल सलूजा बसंत शर्मा,शुभम् सोनी,राजू राजपाल,प्रखर ठाकुर,सौरभ श्रीवास्तव,गोलू दूबे,सुरेंद्रर सिंह राजपाल,मनप्रीत छाबड़ा,गौरव सोनी,शानू अरोरा,यूवी अग्रवाल,नवीन शर्मा,मनदीप उपवेज़ा,सुजल शर्मा,कृश गुप्ता,आदि विश्वकर्मा,कृश सोमवार,आशुतोष अवस्थी,शिवम,सहेज सहित भारी संख्या में इस शोभायात्रा का स्वागत किया।


इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, किशोर राय, अमरजीत सिंह दुआ, अजीत सिंह भोगल, राजेश मिश्रा, चंद्रभूषण शुक्ला, उमेश यादव, अमित चतुर्वेदी, बंधु मौर्य, कमल कौशिक, कृष्णमोहन पाण्डेय, दस्तगीर भाभा, अमरदीप बोलर, विवेक ताम्रकार, महर्षि बाजपेयी, ऋषभ चतुर्वेदी, देवेश खत्री, चिंटु खण्डेलवाल, रीना गोस्वामी, आशीष शुक्ला, सतीश यादव, प्रदीप वर्मा, बालेन्द्र रजक, आशीष मिश्रा, आनंद तिवारी, दिनेश देवांगन, अमित श्रीवास सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!