विशाल आलौकिक किर्तन दरबार मे तैयार की गई खंडे बाटे की पौहल, अमृतसर से आए पंज प्यारे साहिबान ने 39 अमृत अभिलाषियो को छकाया अमृत पान

गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर छत्तीसगढ के विशाल प्रांगण मे आधुनिक साज सज्जा के साथ बने भव्य डोम मे आयोजित विशाल आलौकिक किर्तन दरबार एवम अमृत संचार कार्यक्रम के लिए अमृतसर दरबार साहिब से विशेष रुप से आए पंज प्यारे साहिबान ने रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर छत्तीसगढ मे तैयार की खंडे बाटे की पौहल और बिलासपुर एवम छत्तीसगढ के विभिन्न शहरो से आए 39 अमृत अभिलाषियो को अमृत पान कराकर गुरु वाले बनाया।

किर्तन समागम के तीसरे दिन अमेरिका से विशेष रुप से आए किर्तनी भाई अनंत बीर सिंह जी और उनके साथियो एवम अमेरिका से ही विशेष रुप से लगभग 20 साल बाद भारत आए किर्तनी जत्था भाई निरमल सिंह जी नागपुरी जी के किर्तन से समुह साध संगत मंत्र मुग्ध होकर निहाल हुई वही लुधियाना से लगभग 15 वर्ष बाद बिलासपुर पधारे पंथ के महान जत्था भाई जोगेन्दर सिंह रियाड एवम फतेहगढ साहिब से आए भाई जसप्रीत सिंह जी के निरमल किर्तन से पुरा पंडाल समुह साध संगत मिलकर किर्तन गायन किये। हुजुरी रागी जत्था दयालबंद बिलासपुर बलबीर सिंह जी उना वाले के किर्तन एवम ज्ञानी मान सिंह हेड ग्रंथी दयालबंद बिलासपुर ने भी किर्तन और कथा से संगत को निहाल किया।

कार्यक्रम का संचालन पी टी सी पंजाबी चैनल मे अवार्ड प्राप्त एंकर भाई वरियाम सिंह जो सिक्ख इतिहास के बहुत अच्छे जानकार एवम कथा वाचक के संचलन से पुरे कार्यक्रम की गरिमा अत्यंत उच्चाई पर पहुंच गयी।

पुरे छत्तीसगढ के विभिन्न शहर से पहुंचे संगत के साथ उडिसा महाराष्ट्र की भी संगत किर्तन समागम का लाहा लेने पहुंची किर्तन दरबार मे अन्य समाज के लोग पहुंच कर संगत के साथ बैठकर किर्तन समागम का आनंद माना। बिलासपुर किर्तन समागम की शानदार ब्यवस्थित तैयारी पर अमेरिकन जत्थो ने जमकर तारीफ की और कहा कि किर्तन करने वो विश्व के अनेक शहरो पर गये पर संगत की एकजुट होकर किर्तन सुनना और ब्यवस्थित संगत कमेटी के इंतजाम की जमकर तारीफ की।

भव्य पंडाल बना किर्तन दरबार के आकर्षण का केंद्र: विशाल आलौकिक किर्तन समागम एवम अमृत संचार कार्यक्रम के लिए इस बार के अत्यंत आधुनिक भव्य साज सज्जा के साथ सुसज्जित डोम पंडाल अत्यंत आकर्षण का केंद्र बना अमेरिका से आये किर्तन जत्था अनंत बीर सिंह जी निरमल सिंह नागपुरी भाई जोगेन्दर सिंह रियाड ने पंडाल लंगर ब्यवस्था की खुले मन से तारीफ करते हुए पुरे कार्यक्रम को शानदार और ब्यवस्थित रुप होने की बात कही

पुरे प्रदेश से संगत पहुंचे
विशाल आलौकिक किर्तन समागम एवम अमृत संचार कार्यक्रम मे पुरे छत्तीसगढ के विभिन्न शहर रायपुर रायगढ जयराम नगर चांपा पाली कोरबा अम्बिकापुर विश्रामपुर शहडोल पेंड्रा रोड तखतपुर राजनांदगांव मुंगेली नवागढ पंडरिया खाम्ही लोरमी कुण्डा बेमेतरा सिमगा बलौदा बाजार भाटापारा सरायपाली बसना सारंगढ़ से संगत अपने अपने संस्साधन एवम बसो मे किर्तन दरबार का आनंद मानने पहुंचे ।.

टीम वर्क का बडा उदाहरण पेश:- विशाल आलौकिक किर्तन समागम मे इतनी संगत के पहुंचने पर बैठने की शानदार ब्यवस्था पार्किंग की ब्यवस्था ब्यवस्थित लंगर चाय बिस्किट जोडाघर आदि की बयवस्धा के ब्यवस्थित एवम सुचारू रूप से संचालन पर समुह साध संगत ने बिलासपुर की विभिन्न समितियो के एकजुट होकर कार्य करने बहुत तारीफ की ।

बेहतरीन साउंड सिस्टम के कायल हुए अमेरिका से आए जत्थे:- हालीवुड मे अपनी सेवा देने वाले नागपुर के भट्टी साउंड सिस्टम की किर्तन समागम मे दी गई शानदार साउंड सिस्टम इफेक्ट ब्यवस्थित उच्च स्तरीय साउंड की अमेरिकन जत्थो ने जमकर तारीफ की और भट्टी जी को साधुवाद दिया ।

रविवार की रात को आतम रस किर्तन का हुआ आयोजन: रविवार रात को सभी जत्थो का एक साथ मिलकर लगातार लगभग 3 घंटे तक आतम रस किर्तन किया जिससे समागम मे एक अलगही शमा बंध गई संगत तृप्त होकर निहाल हुए और अगले वर्ष से कार्यक्रम को चार रखने पर जोर दिया ।

लाइव प्रसारण:- किर्तन समागम का लाइव टेलीकास्ट अमृत बाणी चैनल एवम गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर चैनल दोनो मे किर्तन समागम का लाइव प्रसारण किया गया जिससे लाखो लोगो ने देश विदेश मे घर से ही किर्तन का आनंद लिया ।

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी सपत्नीक पहुंचे आलौकिक किर्तन समागम मे : अमर अग्रवाल जी सपत्नीक किर्तन दरबार समागम स्थल पहुंच कर माथा टेका बिलासपुर छत्तीसगढ के विकास और सुख शांति के लिए अरदास की। पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर और पुरी टीम को इस शानदार आयोजन की बहुत बहुत बधाई भी दी। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल जी का गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के पुर्व प्रधान जोगिंदर सिंह गंभीर जी ने शाल देकर सम्मानित किया एव अमर अग्रवाल जी की धर्म पत्नी को इंदरजीत कौर गंभीर जी ने शाल देकर सम्मानित किया। भाजपा के रौशन सिंह शैलेन्द्र यादव भी माथा टेकने पहुंचे।

पंजाबी युवा समिति ने पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वप्रथम श्री ग्रंथ साहिब जी उसके बाद गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर एवम उनकी पुरी कमेटी एवम विभिन्न समिति पंजाबी सेवा समिति खालसा सेवा समिति स्री सत्संग सुखमनी सर्कल आदर्श पंजाबी महिला संस्था पंथ प्रचार समिति एव सभी समिति जिन्होने परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से सहयोग किया सभी का आभार ब्यक्त किया साथ बिलासपुर जिला प्रशासन ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी होटल इम्पीरियल पैराडाइज का भी आभार ब्यक्त किया जिनके सहयोग से पुरा समागम निर्विघ्न संपन्न हुआ।

पंजाबी युवा समिति ने समाज सभी सहयोगियो का शाल एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया

शानदार और भव्य आलौकिक किर्तन समागम के लिए बाहर से आए सभी जत्थे के साथ पुरे प्रदेश की साघ संगत ने पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर सचिव हरदीप सिंह सलूजा कोषाध्यक्ष अनिल सिंह सलूजा और उनकी पुरी टीम को बहुत बहुत बधाई दी और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम कराते रहने की बात कही । पंजाबी युवा समिति के सभी सदस्य ने भी कार्यक्रम के निर्विघ्न संपन्न होने पर श्री गुरुग्रंथ साहिब और और समुह साध संगत का आभार ब्यक्त किया ।
यह समस्त जानकारी पंजाबी युवा समिति के पुर्व अध्यक्ष चरनजीत सिंह गंभीर द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
04:44