

यूनुस मेमन


मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता आहूजा शुक्रवार को रतनपुर स्थित मां महामाया देवी के दर्शन के लिए पहुंची। एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में बिलासपुर पहुंची सुनीता आहूजा को जब बताया गया कि रतनपुर में भी देवी का शक्तिपीठ स्थापित है तो माता रानी की परम भक्त सुनीता आहूजा खुद को रतनपुर जाने से नहीं रोक पाई। उन्होंने सुबह की शुरुआत ही माता रानी के दर्शन के साथ किया। रतनपुर महामाया देवी मंदिर पहुंची सुनीता आहूजा ने देवी की पूजा अर्चना की। जिसके बाद महामाया मंदिर ट्रस्ट की ओर से बबलू चंदेल, संतोष शर्मा आदि द्वारा उन्हें देवी की तस्वीर और माता की चुनरी भेंट की गई।

इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुनीता आहूजा ने बताया कि वो माता रानी की अनन्य भक्त है और हर वर्ष मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाती है। मां महामाया के दरबार में भी उन्होंने अपने परिवार के सुख, शांति, समृद्धि के लिए कामना की। वहीं उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जो भी रतनपुर महामाया देवी के मंदिर दर्शन के लिए नहीं पहुंचा है , वह एक बार यहां अवश्य आए, क्योंकि यहां माता रानी सभी की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करती है । उन्होंने बताया कि रतनपुर आने से पहले ही उन्होंने महामाया देवी के संबंध में बहुत सुन रखा था इसलिए यहां दर्शन के लिए पहुंचकर उन्हें आत्मिक शांति प्राप्त हुई है। इस अवसर पर उनके कुछ करीबी उनके साथ मौजूद रहे।
