दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 68वीं बैठक संपन्न

बिलासपुर:- 04 जनवरी, 2024 क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की 68 वीं बैठक अपर महाप्रबंधक श्री विजय कुमार साहू की अध्यक्षता में दिनांक 04 जनवरी, 2024 को जोनल सभाकक्ष, बिलासपुर में सम्पन्न हुई । बैठक के प्रारंभ में श्री शशि प्रकाश द्विवेदी, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपर महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्षों तथा मंडलों/कारखानों के सभी सदस्यों का स्वागत किया। श्री लोकेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी राजभाषा प्रगति पर मदवार आंकड़े प्रस्तुत किये जिसपर बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विस्तारपूर्वक चर्चा की । श्री विजय कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस रेलवे में राजभाषा का कामकाज संतोषप्रद है, तथापि इसमें निरंतर वृद्धि करने के उपाय किए जाने चाहिए ।

भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार सरकारी कामकाज में सरल एवं सहज हिंदी का प्रयोग किया जाना अपेक्षित है । कामकाज के दौरान कठिन हिंदी के प्रयोग से बचना चाहिए और आम जनता में लोकप्रिय एवं प्रचलित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए । कार्यालयीन पत्र-व्यवहार के साथ-साथ रेल यात्रियों एवं ग्राहकों की सुविधाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सरल हिंदी भाषा में जारी की जानी चाहिए । अध्यक्ष महोदय ने द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर के केंद्रीय पुस्तकालय को एन.आई.सी. की ई-ग्रंथालय सेवा से जोड़े जाने के कार्य को इस रेलवे की बड़ी उपलब्धि बताया । श्री शशि प्रकाश द्विवेदी, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि यह हर्ष का विषय है कि प्रधान कार्यालय में ई-पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के केंद्रीय पुस्तकालय को ऑल इंडिया रेलवे के क्लस्टर में जोड़ दिया गया है । रेलवे बोर्ड, राजभाषा निदेशालय द्वारा प्रधान कार्यालय एवं बिलासपुर मंडल कार्यालय, द.पू.म.रेलवे बिलासपुर में निरीक्षण के उपरांत प्रेषित की गई रिपोर्ट में दोनों कार्यालयों में हिंदी में किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई है । उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले दस्तावेजों को अनिवार्यतः हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी में जारी करना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया । कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री लोकेश कुमार शर्मा ने किया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!