यूनुस मेमन

गिरफ्तार आरोपी –

  1. सुनील देवदत्त पिता गेंदराम देवदत्त उम्र 38 वर्ष,
  2. गौरी देवार पति सुनील देवार उम्र 35 वर्ष,
  3. पूर्णिमा भट्ट पति हरिप्रसाद भट्ट उम्र 23 वर्ष,
  4. मनी देवार पति हरिप्रसाद देवार उम्र 22 वर्ष सभी निवासी परसदा थाना रतनपुर,
  5. शारदा भट्ट पति मनी भट्ट उम्र 18 वर्ष निवासी पकरिया थाना मुलमुला जिला जॉंजगीर

अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ जब पुलिस कार्यवाही करने पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। ग्राम पंचायत परसदा के सुनील देवार के द्वारा गॉंव में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की शिकायत की सूचना पर थाना रतनपुर से रेड कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर टीम रवाना किया गया था। टीम ने ग्राम परसदा में सुनील देवार के घर जाकर रेड कार्यवाही किया, जहॉं सुनील देवार के घर परछी (बरामदा) से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखा हुआ मिला, जिस पर पुलिस टीम द्वारा शराब को जप्त कर आरोपी सुनील देवार को थाना लाते समय सुनील की पत्नि गौरी देवार व परिवार के लोग पूर्णिमा भट्ट, मनी देवार, शारदा भट्ट, बुधवारा बाई, पूर्णिता के द्वारा पुलिस टीम को अष्लील गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुये, पुलिस टीम के साथ झुमा-झटकी करने लगे। सुनील देवार की पत्नि के द्वारा मेरे पति को कैसे ले जाओगे बोलतें हुये आरक्षक नंदकुमार यादव के हाथ को अपने दॉत से काट दिया, झुमा झटकी में प्र.आर. सैय्यद अकबर अली के लिनियार्ड को तोड़ दिया। जिससे आरोपी सुनील देवार मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल से भाग गया। उक्त संबंध में आर. नंदकुमार यादव के द्वारा थाना रतनपुर में शिकायत पत्र प्रस्तुत करने पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 147,186,294,506,353,332 भादवि व पृथक से आरोपी सुनील देवार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के दिशा निर्देश पर आज ग्राम परसदा में आरोपियों के सकुनत पर घेराबंदी कर उक्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनॉंक को ही न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इधर निजात अभियान के तहत सीपत पुलिस ने 28 लीटर महुआ शराब जप्त किया है इस मामले में हरदादी सीपत निवासी अजय पटेल को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए शराब की कीमत ₹2800 है पुलिस को मुक्ति से सूचना मिली थी कि ग्राम हरदादी कुआं पर में रहने वाला अजय पटेल अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा है जिसके पास पुलिस ने यह कार्यवाही की आरोपी के घर प्लास्टिक के डब्बे और बोतल में 28 लीटर शराब मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!