आकाश मिश्रा
बिलासपुर के पॉश कॉलोनी विनोबा नगर में संचालित हॉस्टल में एक लड़का और लड़की आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए ।पुलिस ने लड़की के भी परिजनों को बुलाया । लड़के के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
बिलासपुर में कुकुरमुत्तो की तरह हॉस्टल खुल गए हैं , जहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। इन्ही हॉस्टल में रहकर कोई क्या कर रहा है, इसकी निगरानी करने वाला भी कोई नहीं है। इधर हिंदू वादी संगठनों ने आरोप लगाया है कि विनोबा नगर एल टेन में स्थित सलूजा हॉस्टल में रहने वाला पंडरिया निवासी सोहेल खान बताता है कि वह महिंद्रा कोचिंग में कोचिंग क्लास लेता है लेकिन असल में वह हर दिन नई-नई लड़कियों को फांसकर अपने कमरे में लाता है और उनके साथ रंगरेलियां मनाता है। हिंदूवादी संगठनों का मानना है कि सोहेल खान बिलासपुर में लव जिहाद का खेल खेल रहा है। लंबे समय से लोगों को इसकी शिकायत मिल रही थी। एक बार फिर रविवार सुबह इन्हें सूचना मिली कि सोहेल खान के कमरे में कोई युवती रात से मौजूद है ।
इसके बाद आसपास की महिलाएं और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मीडिया समेत सलूजा हॉस्टल पहुंच गए, जहां सोहेल खान के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो सोहेल खान निकाल कर बाहर आया। पूछताछ में उसने बताया कि कमरे में उसकी बहन है, जब यह लोग कमरे के अंदर गए तो वहां बिस्तर पर एक युवती अर्धनग्न अवस्था में ब्लैंकेट ओढ़े हुए लेटी हुई थी। भीड़ को देखते ही उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। लोगों ने पूछा कि सोहेल तो बता रहा था कमरे में उसकी बहन है , तो क्या उसकी बहन इस अवस्था में उसके साथ सोती है ? इस बात का जवाब दोनों ही नहीं दे पाए। इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जो दोनों को लेकर तारबाहर थाने पहुंची। इस बीच पुलिस ने युवती के परिजनों को भी थाने बुला लिया था। पता चला की युवती कोरबा निवासी है जिसके पिता एसईसीएल में काम करते है। उनकी बेटी कहने को तो बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है, लेकिन वह अपने ही बगल के हॉस्टल में रहने वाले शातिर सोहेल खान के चंगुल में फंस गई और उसके फरेब को मोहब्बत समझ लिया। हिंदूवादी संगठनो ने बताया कि खुलेआम यहां लव जिहाद का खेल खेला जा रहा है।
इस हॉस्टल का संचालन एक बुजुर्ग महिला करती है। बुजुर्ग होने की वजह से उनकी आंखों में धूल झोंकना बेहद आसान है। यही वजह है कि सोहेल खान हर दिन अपने कमरे में नई-नई लड़कियों को फांस कर लाता रहा और रंगरेलियां मानता रहा लेकिन उसकी जानकारी हॉस्टल संचालक को भी नहीं हुई।
इधर सूचना के बाद पुलिस आरोपी को पड़कर थाने ले आई, जहां उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई क्योंकि ना तो युवती सोहेल के खिलाफ कुछ कहने को तैयार हुई और ना ही उसके पेरेंट्स को ही यह पूरा मामला गंभीर लगा। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी समझाइश देकर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया है।
जब भीड़ सोहेल के कमरे में दाखिल हुई तो सोहेल ने बताया कि अंदर उसकी बहन है लेकिन पलंग पर लेटी युवती ने वहीं से सोहेल से पूछा कि जानू कौन है ? इससे ही समझ सकते हैं कि किस तरह का खेल यहां चल रहा होगा। आसपास रहने वाली महिलाओं ने मोहल्ले में इस तरह की अश्लील हरकतों पर गहरा आक्रोश जताया है तो वही इस पूरे मामले का भंडाफोड़ होने पर हॉस्टल संचालक अब सोहेल खान को बाहर करने की बात कह रहे हैं, लेकिन पता नहीं बिलासपुर में ऐसे कितने सोहेल खान है, जिनके कमरे में मौजूद बिस्तर पर कोई ना कोई युवती इसी तरह से अपने माता-पिता की आबरू तार तार कर रही है।