यूनुस मेमन
रतनपुर,,,,,,हजरत सैय्यद इज्जत शाह र.अ. का सालना उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को बड़ी शानो शौकत से मानाया जाएगा।हजरत सैय्यद इज्जत शाह यंग इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो. अशरफ खान ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह 10 बजे गुस्ल व चादर पोशी सुबह 11.00 बजे से जलसा होगी जिसमें मुकर्रिए खुसुसी खतीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना हाफिज रमजानुल कादिरी जेरे सादरत हाजी अय्यूब कादिरी हाजी मो. अनवर खान होगें। व दोपहर 1.55 बजे कुल की फातेहा व आम लंगर का भी एहतमाम किया गया हैं,