

तोरवा थाना क्षेत्र के तितली चौक रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड में नाली में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में लाश मिली है। नाले में औंधे पड़े व्यक्ति को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की तो उसके पैंट की जेब से ट्रेन के दो टिकट मिले, जिस पर इंदौर से इटारसी लिखा हुआ है। मृतक ने पिस्ता कलर का शर्ट और काले रंग का पैंट पहना हुआ है। उसके पास एक सफेद गमछा भी मिला है। मृतक के हाथ में NTR का टैटू भी बना हुआ है।


पुलिस को पास ही में शराब की एक शीशी भी मिली है। मृतक कौन है और यहां तक कैसे पहुंचा ? उसकी हत्या की गई या फिर दुर्घटना वश उसकी जान चली गई, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या मृतक की पहचान को लेकर है। इसलिए पुलिस रेलवे के अलावा अन्य माध्यमों से सबसे पहले मृतक की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। मृतक के शव को मर्चुरी में रख दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि उसकी जान कैसे गई।
