
यूनुस मेमन

धार्मिक नगरी रतनपुर के श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मितानिन सम्मान कार्यक्रम आयोजित नगर पालिका परिषद रतनपुर वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद श्रीमती अर्चना संतोष सोनी जी के द्वारा किया गया जिसमे वार्ड क्रमांक 01-15 के सभी मितानिनो को श्रीफल, सुहाग समाग्री, फल इत्यादि देकर सम्मान किया गया।

रतनपुर वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद श्रीमती अर्चना संतोष सोनी जी के द्वारा श्रावण मास की तृतीय सोमवार की पावन अवसर पर पुराना बनिया पारा मे स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में मितानिन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वार्ड क्रमांक 01-15 तक के सभी मितानिनों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीफल, सुहाग समाग्री, फल इत्यादि देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मनोज पाटले (पार्षद वार्ड क्रमांक 05), संतोष सोनी (पार्षद प्रतिनिधि)एंव रतनपुर के सभी वार्ड के मितानिन उपस्थित रही।
