

महान गायक स्वर्गीय श्री मुकेश चंद माथुर जी की पुण्य स्मृति में बीते रविवार शाम से ही आशीर्वाद वैली में कॉलोनीवासियों के बीच एक खूबसूरत संगीत संध्या रखी गई।कार्यक्रम की शुरुआत मुकेश जी को श्रद्धांजलि देकर की गई।

संगीत संध्या में कॉलोनी के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जहां बहुत से मधुर सोलो गाने प्रस्तुत किए गए वहीं कुछ सदस्यों ने डुएट गाने भी गाकर समा बांध दिया।कार्यक्रम में कुछ सदस्यों ने अपना स्वरचित गीत सुनाया तो वहीं माउथ ऑर्गन की कला भी दिखाई।

आशीर्वाद कला मंच से मुख्य आयोजनकर्ता श्री अविनाश तिग्गा एवम कॉलोनी समिति अध्यक्ष श्री नेमेश पांडेय ने सभी सदस्यों का अभिवादन कर आशा जताई कि ऐसे सुखदाई आयोजन करते रहने से कॉलोनीवासी अपने तनावमुक्त जीवन से कुछ पल गीत संगीत के साथ गुजारने से अपने जीवन का सुखद आनंद लेते रहेंगे।

आशीर्वाद कला मंच के सदस्यों ने आशा जताई कि यह गीत – संगीत – कविता का आयोजन अब निरंतर किया जाएगा और सभी इसमें और बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
