पुराने अरपा पुल पर फूटा अमृत मिशन पाइपलाइन, पुल पर धंसा हाईवा भी, यातायात बाधित

बिलासपुर के सरकंडा पुराने पुल के पास उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई जब सरकंडा अरपा नदी पर बने पुराने पुल के ऊपर से गुजर रहे अमृत मिशन के लिए बिछाई गई पाइपलाइन से पानी के फव्वारे फूट पड़े। अंग्रेजों के जमाने के इस ब्रिज के जर्जर होने के बाद इस पर से आवाजाही रोक कर पुल के दोनों और नए पुल बनाए गए हैं । उस समय से ही पुराने पुल के ऊपर से अमृत मिशन की पाइपलाइन बिछाई गई है।

इसमे पानी का फोर्स इतना ज्यादा था कि बुधवार को पाइपलाइन फूट गया और पुल और सड़क पर पानी भरने लगा । पानी की वजह से पुल की सड़क भी कमजोर हो गई और यहां से गिट्टी भरकर गुजर रहा एक हाईवा वहां धंस गया। इस दौरान पुल से गुजर रहा एक स्कूटी सवार भी हादसे में बाल-बाल बचा। जानकारी लगते ही लाव लश्कर के साथ नगर निगम की टीम पहुंच गई जिन्होंने हाईवा को खाली करना शुरू किया। इस घटना से यहां लोगों की भीड़ भी लग गई।

बताया जा रहा है कि यह हादसा टेस्टिंग के दौरान हुआ। अमृत मिशन के लिए बिछाए गए पाइपलाइन को जोड़े बिना ही टेस्टिंग शुरू कर दी गई । पुल ऊपर से अमृत मिशन की पाइपलाइन गुजर रही है। पुल के उस पार प्रताप टॉकीज चौक के पास पाइपलाइन को जोड़ना था, जहां से दो रास्ते में पानी की सप्लाई होनी थी, लेकिन यहां पाइपलाइन और वाल्व लगाए बिना ही सड़क बना दी गई ।बुधवार शाम को जब पाइपलाइन में पानी की सप्लाई की गई तो पाइपलाइन में दबाव इतना बढ़ गया कि सड़क ही उखड़ गए और उसमें से पानी बहने लगा। करीब आधे घंटे तक तेज प्रेशर के साथ पानी बहता रहा, जिससे सड़क भीतर ही भीतर खोखला होता चला गया। इसी समय उस पर से भारी भरकम हाईवा गुजारा तो सड़क के साथ-साथ हाईवा भी धंस गया। वहां एक स्कूटी सवार भी खड़ा था जो हाइवा की चपेट में आने से बाल बाल बचा। इस हादसे की वजह से यहां करीब घंटे भर जाम की स्थिति रही। अमृत मिशन योजना कई वजह से सवालों के घेरे में रही है। इस बार टेस्टिंग के दौरान नई खामी उभर कर आई है, जिसका जवाब संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!