



बिलासपुर। विधायक शैलेश पांडे ने आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान अवैध रेत खनन तथा रेत माफियाओं की मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में रेत माफिया सक्रिय हैं। सरगुजा के भड़काऊ क्षेत्र में रेत माफियाओं के द्वारा मारपीट की गई गुंडागर्दी की गई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए गए। और और दोनों ही ग्रुप जिनमें मारपीट हुई वह भारतीय जनता पार्टी के ग्रुप थे। हमारी पुलिस ने एक्शन लेते हुए पूर्ण कार्रवाई की। लेकिन माफियाओं ने क्या किया मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। विधायक शैलेश पांडे ने आज ध्यानाकर्षण के दौरान प्रदेश शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मांग करते हुए कहा कि भू माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। और जो दोषी आरोपी भाग गए हैं उन्हें तुरंत पकड़ा जाए। विधायक शैलेश पांडे ने यह भी कहा है कि अवैध रेत खनन तथा भू माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा भू माफियाओं को रोकने के लिए सरकार एक सख्त कानून लाए, जिसमें लोग रेत माफिया ना बने रेत ठेकेदार बने। इसे लेकर उन्होंने आज अपना ध्यान आकर्षण रखा था। विधायक शैलेश पांडे ने सरगुजा संभाग के भटगांव में आपसी रंजिश तथा रेत माफियाओं की आपसी लड़ाई का मामला उठाते हुए प्रदेश के गृहमंत्री से ध्यानाकर्षण के दौरान कहा कि कुछ नागरिकों के द्वारा यहां हाथ पैर तोड़ दिए गए जानलेवा हमला किया गया और 12 घंटे के भीतर ही पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ लिया गया था। यहां मारपीट करने वाले दोनों ग्रुप भारतीय जनता पार्टी के थे। उसके बाद भी कुछ लोगों के द्वारा सरकार कापुतला दहन किया गया इस तरह की घटना के कारण क्षेत्र में नागरिकों के मन में आक्रोश व्याप्त है। जिसके जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने व्यक्त में कहा कि सूरजपुर के थाना भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत 28 फरवरी को रोहित सिंह एवं उनके साथियों के द्वारा केवटाली के जंगल में अखंड प्रताप सिंह एवं उसके साथियों का रास्ता रोककर मारपीट किए जाने की घटना में प्रार्थी अखंड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में 28 मार्च को अपराध कायम कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 1 मार्च को पुतला दहन का असफल प्रयास किया गया इस घटना के बाद वर्तमान में क्षेत्र में जनता में कोई आक्रोश नहीं है।
