यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो ट्रक में चोरी का कोयला भरकर ट्रक रतनपुर की ओर आ रहे है। सूचना पाकर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ग्राम जाली के पास पहुंची, जहां मुखबीर के बताए अनुसार दो ट्रक सीजी 04 जेसी 5489 और सीजी 07 सीए 3984 नजर आए ।जिन्हें पुलिस ने रोककर पूछताछ की ।ट्रक चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए । ट्रक में लोड माल के संबंध में पूछा गया तो दोनों गोलमोल जवाब देने लगे ।पुलिस ने डाला चेक किया तो उसमें कोयला भरा हुआ था और ट्रक चालकों के पास कोयला परिवहन करने के कोई दस्तावेज नहीं थे। दोनों ट्रक में 40,380 किलोग्राम कोयला भरा हुआ था । बिना कागजात ट्रक में कोयला परिवहन करने और कोयला चोरी का होने के संदेह में पुलिस ने अकलतरा निवासी गोलू यादव और विक्की ध्रुव को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कोयला किसका है इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
