

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले रोहरा खुर्द क्षेत्र के एक मकान में 4 बच्चों समेत सो रहे परिवार के मकान पर आगजनी की घटना मे पुलिस की तस्दीक अभी भी जारी है। अगजनी कि घटना के शिकार हुए पीड़ित परिवार के मुखिया भूपेंद्र बंजारा के अनुसार 12 फरवरी को भूपेंद्र बंजारा अपने परिवार समेत घर पर था इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने उसके घर की खपरैल छत से आगजनी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया इस घटना में भूपेंद्र बंजारा की खपरैल छत जल गई और कुछ कपड़े भी जल गए घटना की तत्काल भनक लगने से भूपेंद्र बंजारा उसके 4 बच्चे और पूरा परिवार सुरक्षित घर से बाहर निकल आया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक जारी है वहीं एफएसएल टीम के द्वारा सूक्ष्म निरीक्षण भी किया जा रहा है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए किस पदार्थ का उपयोग किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र बंजारा और उसके पड़ोसियों के बीच बीते कुछ समय पहले विवाद हुआ था जिसकी काउंटर शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। भूपेंद्र बंजारा के मकान में हुई आगजनी की घटना पर सबसे पहले शक की सुई उसके पड़ोसी पर गई लेकिन भूपेंद्र बंजारा से किसी पर संदेह होने की बात पूछे जाने पर भूपेंद्र ने किसी का भी नाम नहीं लिया जिस पर पुलिस उन फायर मैन की सरगर्मी से तलाश कर रही है
