


रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना से सनसनी फैल गई। वलीमे की रात एक दिन पुराने दूल्हे ने दुल्हन का गला रेत दिया और फिर उसी चाकू से खुद भी खुदकुशी कर ली। घर में रिसेप्शन और दावत की तैयारी हो रही थी। दुल्हन को सजाने के लिए ब्यूटी पार्लर वाली पहुंची थी, जिसने नई बस्ती राजा तालाब रायपुर निवासी कहकशा बानो को कपड़े पहन कर तैयार होबके आने को कहा, जिसके बाद उसका मेकअप किया जाना था। दुल्हन कहकशा बानो अपने शौहर मोती नगर रायपुर निवासी असलम अहमद के साथ कमरे में तैयार होने गई। दोनों ने भीतर से कमरा बंद कर लिया।
जब काफी देर तक दोनों बाहर नहीं निकले तो फिर पुलिस को सूचना दी गई और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो दुल्हन कहकशा बिस्तर पर मृत पड़ी थी, तो वही कमरे में असलम अहमद भी कच्चे और बनियान में खून से लथपथ पड़ा था। एक दिन पहले ही दोनों का निकाह हुआ था ।आखिर ऐसी क्या बात हुई कि असलम अहमद ने अपनी ही बिवि का कत्ल रिसेप्शन की रात कर दिया और फिर खुदकुशी कर ली। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
