बांस गीत जुराव कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों बांस गीत कलाकार

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली/- बांस गीत गाथा अकादमी के तत्वाधान में आयोजित बांस गीत जुराव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ अंचल के सैकड़ों कलाकार ने शिरकत की।
जहां पर मंच की आसंदी में विराजमान मुख्य अतिथि डॉक्टर सोमनाथ यादव निदेशक एवं अध्यक्ष बांसगीत गाथा अकादमी एवं रामलाल यादव, अनिल यादव, अमित यादव, जितेंद्र यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर यादव समाज, गौंटिया शत्रुघन यादव, लखन यादव, देवान हंसराम यादव, बड़कू यादव, पंच प्रीत यादव, संयोजक श्रीराम सिरिया यादव बड़ा बाजार एवं अध्यक्ष नवागढ़ राज देशहा यादव समाज हरि गुड्डू यादव एवं समाज प्रमुख बलराम यादव हरमुड़ी सहित सभी मंचस्थ अतिथियों ने बांस गीत का आनंद लिया।
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में इस कला को जीवित रखने व इसके उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्यरत रहने की बात कही तथा मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए बांसगीत गाथा अकादमी के निदेशक एवं अध्यक्ष डॉक्टर सोमनाथ यादव ने इस विषय पर प्रकाश डाला कि क्यों और किसलिए बांस गीत गाथा अकादमी का गठन किया गया और इससे बांसगीत कलाकारों को किस प्रकार एक उचित मंच और बांस गीत कला को पूरा सम्मान मिल पाएगा।
इस अवसर पर बांस के साथ ही बांसुरी, मुरली एवं नगदेवन बजाने वाले कलाकार भी उपस्थित हुए तथा महाभारत, आल्हा उदल, श्रीमद् भागवत, कृष्ण चरित्र, लोरिक चंदा, गाय भैंसी इत्यादि लोक गाथा के गाने वाले बांस गीत गायक भी उपस्थित हुए।


साथ ही उक्त कार्यक्रम में नवागढ़ राज देशहा यादव समाज के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति में भव्य बांस गीत कार्यशाला संपन्न किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से बांस गीत गाथा अकादमी के सचिव एवं नवागढ़ राज देशहा यादव समाज के सचिव संतोष कुमार यादव ने संचालन किया तथा जानकारी दी कि बांस गीत केवल यादव जाति के द्वारा ही गाई एवं बजाई जाती है तथा यह विशेष रूप से मुंगेली अंचल में ही आज अपने समृद्ध स्वरूप में मौजूद है। जिसको सहेजने, संरक्षित रखने एवं युवाओं को इस कला के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें इस कला में पारंगत करने के उद्देश्य से ही बांसगीत गाथा अकादमी के माध्यम से कार्यशाला आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश यादव रामगढ़ उपाध्यक्ष, अशोक यादव मानपुर, भरत यादव बोधीपारा कोषाध्यक्ष, जलेश्वर बिल्लू यादव सह सचिव नवागढ़ राज, रमेश यादव, रामशरण यादव, संतोष यादव मरड़ाडबरी, सुरेंद्र लल्ला यादव, अघनू यादव मानपुर, लालजी यादव मानपुर, अर्जुन यादव उपाध्यक्ष नवागढ़ राज, बुल्ठू यादव, भरत यादव रोहरा, शिवरात यादव, सिद्धार्थ यादव, संतराम यादव निरजाम, श्यामू यादव कंतेली, कुमेंदा यादव चमारी, बेदू यादव भरत यादव तिजऊ यादव बोड़तरा, गद्दू यादव बांकी सोनपुरी, पन्ने यादव फागूपारा, इतवारी यादव मोहतरा, माखन यादव झगरहठा, बाबूराम यादव चमकोर, जेठू यादव करही, भरत यादव डोंड़ा, जुल्लू यादव प्रतापपुर, रितेश यादव पत्थरगढ़ी, गणेश यादव पड़ाव चौक, जलेश यादव, छेदी यादव, जुठेल यादव धौंराभाठ, ओम प्रकाश यादव लोरमी, हुवा यादव मजगांव, मेना यादव सोनपुरी, गन्नू यादव रावणभाठा, मल्लू यादव कामता, राममनोहर यादव लालाकापा, मालिक राम यादव पिपरखुंटा, देवारी यादव कुआं, भीखू यादव गोकुलधाम बिलासपुर, मनोज यादव सुरेठा इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

More From Author

विजेतास्वर्गीय सुभाष चंद्र केसरी जी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के मेगा फाइनल में क्वींस क्लब वारियर्स की टीम रही

मंगलवार को मुंगेली में विकासखंड स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित, उपस्थित रहेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।