बिलासपुर की बदहाल यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू अधिकारियों ने बेतरतीब पार्किंग वाले स्थानों का किया निरीक्षण

मोहम्मद  नासिर 

पूरे शहर की पार्किंग व्यवस्था दिनों दिन बद से  बदतर होती जा रही है,,जिसको लेकर जिला कलेक्टर और एसपी ने गंभीरता दिखाते हुए नगर निगम के अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को शहर की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने निर्देशित किया है।कलेक्टर और एसपी के फरमान के आधार पर शनिवार की सुबह से ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारीयो द्वारा शहर के बदतर पार्किंग वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहां अलग से पार्किंग के लिए व्यवस्था करना सुनिश्चित किया गया है।आपको बता दें कि शहर के चिन्हांकित क्षेत्रों में सबसे पहले महाराणा प्रताप चौक का फिर मंदिर चौक और पुराना बस स्टैंड चौक का नाम आता है,,उनमे से सबसे ऊपर नाम महाराणा प्रताप चौक का है,,जहां की एक तो सड़क जर्जर हो चुकी है,,उस पर फ्लाई ब्रिज बनने का कार्य किया जा रहा है।जिसके चलते ही यहां रोजाना जाम की समस्या निर्मित होती रहती है।जिसका मुख्य कारण निजी बसों और ऑटो चालकों को माना जा रहा है। दरअसल होता यूं है कि सवारी पाने के चक्कर में निजी बस चालक और ऑटो चालक महाराणा प्रताप चौक के किनारे ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं।जिसके चलते यातायात करने वाले आम राहगीरों को बदतर ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है।इस तरह ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल और नगर निगम अधिकारी पीके पंचायती समेत पटवारियों ने मिलकर महाराणा प्रताप चौक के पास अलग से ऑटो स्टैंड बनाना सुनिश्चित किया।इसके अलावा यहां आसपास बेजा कब्जा कर रखें व्यापारियों को भी हिदायत दिया गया कि वह जल्द से जल्द बेजा कब्जा हटा लें।मीडिया को जानकारी देते हुए ट्रैफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि निजी बस चालक और ऑटो चालकों की ओर से लंबे समय से मनमाना तरीके से कहीं भी गाड़ी रोक कर ना केवल पार्किंग किया जा रहा है,,बल्कि व्यस्ततम मार्गों में घुसकर सवारियां भी बैठाई जा रही है।जिसके चलते शहर के कुछ व्यस्ततम मार्गों में जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है।इसलिए ट्रैफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,,नगर निगम के अधिकारी के साथ मिलकर ना केवल ऑटो चालकों के लिए अलग से स्टैंड की व्यवस्था करने सड़क पर उतरे,,बल्कि सड़कों पर जाम लगाने वाले निजी बसों के मार्गों का भी डायवर्सन करने विचार किया गया।

 नगर निगम और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों की ओर से शहर की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने लंबे समय से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।फिर भी विभाग के प्रयासों में कुछ ना कुछ कमी रहने की वजह से शहरवासियों को अब तक बेहतर पार्किंग की सुविधा नहीं मिल सकी है।शायद यही वजह है कि रोजाना शहर के अलग-अलग मार्गों में राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है।वही इस तमाम समस्याओं का कारण निगम और ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों और निजी बस चालकों को मान रहे है।तभी तो इस बार उन्हें ही नगर निगम और ट्रैफिक विभाग व्यवस्थित करते हुए सड़क पर उतर गई है। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के कहे अनुसार शहर के व्यस्ततम मार्गों जैसे कि महाराणा प्रताप चौक,, पुराना बस स्टैंड चौक ,,मंदिर चौक और नेहरू चौक समेत अन्य चौक चौराहों को चिन्हांकित किया गया है। जहां पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करते हुए यातायात करने वाले राहगीरों को बेहतर यातायात की सुविधा दी जाएगी।

More From Author

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी हुई पूरी बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में मंत्री रविंद्र चौबे फहराएंगे तिरंगा रेलवे और एसईसीएल समेत तमाम दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर होगा झंडारोहण

मतदान दिवस पर स्कूली बच्चों को मतदान के लिए दिलायी गयी शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।