

बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर की बैठक आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों को लेकर 20 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे भाजपा कार्यालय करबला बिलासपुर में आयोजित की गई है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया कि बैठक में मार्गदर्शन हेतु भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला के प्रभारी रितेश मोहरे, जिला सहप्रभारी उत्कर्ष त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे। श्री केशरवानी ने बैठक में अपेक्षित युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को 20 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे भाजपा कार्यालय करबला बिलासपुर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
