कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना पुलिस ने ग्राम टेंगनमाडा बाई साहब मंदिर के पीछे जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को पकड़ा, जिनके पास से 4800 रुपए बरामद किए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाई साहब मंदिर के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने रेड की तो वहां उन्हें जुआ खेलते आरोपी मिले । पुलिस ने घेराबंदी कर शेर सिंह डहरिया, मोहन दास, राम हरे जायसवाल, शीतल कुमार, मोहनलाल केवरा को पकड़ा जिनके पास से 4800 बरामद हुए।