शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने तारबाहर चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई और उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पूण्य स्मरण किया गया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा किश्रीमती गांधी एक निर्भीक और साहसी राजनेता थी , मन में जो ठाना उसे पूरा किया ,जिनके मन मे भारत की गरीब जनता के प्रति अगाध स्नेह रहा ,उनके विकास के लिए अमेरिका के सामने झुकी भी और पाक-बांग्ला युद्ध मे अमेरिका को उनके मर्यादा की भी याद दिलाई, हरित क्रांति -श्वेत क्रांति के माध्यम से देश को अन्न और दुग्ध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया,पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व में भारत के सामरिक महत्व को स्थापित किया ,देश के अंदर अलगाववादियों से कोई समझौता न कर उन्हें समूल नष्ट करने की बीड़ा उठाया जिसका दुखद परिणाम 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही सुरक्षा प्रहरी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई ,और श्रीमती गांधी देश के लिए शहीद हो गई।
ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी बाल्यावस्था से ही आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़ी ,और वानर सेना के माध्यम से सेनानियों को गुप्त सूचनाएं देती थी ,उन्हें प्रियदर्शिनी, ऑयरन लेडी, दुर्गा आदि से सम्बोधित किया गया ,अपने पिता जवाहर लाल नेहरू जी निज सहायक के रूप में काम की और उनके मरणोपरांत सांसद बनी और लाल बहादुर शास्त्री जी के निधन के बाद अपने विरोधियों को पीछा छोड़ते हुए प्रधानमंत्री बन गई और देश को विकास के पथ पर नई ऊंचाई दी ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप, माधव ओत्तालवार,शिवा मिश्रा, चन्द्रशेखर मिश्रा, विनोद साहू, मोती ठारवानी, पिंकी बतरा, शुभ लक्ष्मी, सावित्री सोनी,जितेंद लोहिया,हेरि डेनिएल,शहज़ादा,शांति उपाध्याय,विजय दुबे,वीरेंद्र सारथी,प्रिया शर्मा,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र जायसवाल, कमलेश लवहतरे,दुर्देशी धनगर,मनोज शर्मा,अनिल पांडेय,गौरव एरी,मोह अयूब,गणेश रजक,सन्तोष अग्रवाल, करम गोरख,भरत जोशी,मार्गेट बेंजामिन,दीपक रायचेलवार, अखिलेश बाजपेयी,सत्येंद्र तिवारी,अब्दुल तस्लीम,सुभाष ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!