बिलासपुर में करीब 17 हज़ार है पंजाबी वोटर, इनका समर्थन अमर अग्रवाल को दिलाने पंजाबी समाज के पदाधिकारी कर रहे हैं समाज में सघन जनसंपर्क

बिलासपुर से प्रत्याशी अमर अग्रवाल को पंजाबी समाज का जबरदस्त समर्थन से कार्यकर्ताओ मे भारी जोश एवं उमंग देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस शासन के दौरान और वर्तमान परिवेश मे होने वाली गुंडागर्दी ,लूटपाट हमले एव अन्य क्राइम की घटनाओ से त्रस्त होने एवम शहर के रुके हुए बल्कि थम से गये विकास कार्य को पुन: मुख्य धारा मे लाने के लिए भाजपा को वोट देने की बात कही ।

जनसंपर्क मे बहुत से नये मतदाता जोकि पहली बार मतदान करने वाले है एसे युवा चेहरो का भी संपूर्ण रुझान भाजपा के पक्ष समर्थन देने है सभी लोग एक स्वर मे देश हित को ध्यान रखकर अपने जीवन का पहला मत भाजपा को देने कि बात कही ।

पंजाबी समाज के लोगो से इस प्रकार के पुरजोर समर्थन से भाजपा के लिए जनसंपर्क मे लगे पंजाबी समाज के कार्यकर्ता भी अत्यंत गदगद हो गये।

पंजाबी समाज का प्रबुद्ध जनो का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जन संपर्क घर-घर जाकर व्यक्तिगत रूप से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की गई !
जनसंपर्क के दौरान पंजाबी समाज के परिवारजनों मे उत्साह एवं विश्वास नजर आया। जनसंपर्क मे अमरजीत सिंह दुआ, विकास सलूजा ,जसबीर गांधी, अमनदीप सिंह , राजेंद्र माथारू ,फतेह आहूजा एवं अन्य विशेष रुप से उपस्थित रहे। जनसंपर्क अभियान गांधी चौक, पुराना हाई कोर्ट रोड, पंचवटी स्कूल गली, हरिराम कॉलोनी मे जनसंपर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!