बिलासपुर विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे भारतीय थल सेना के भूतपूर्व सैनिक और राष्ट्रवादी महेंद्र प्रताप सिंह राणा को लगातार अलग-अलग संगठनों का समर्थन हासिल हो रहा है ।एक्स आर्मी वेलफेयर के अलावा सभी राष्ट्रीय मुद्दों पर विगत कई वर्षों से सक्रिय महेंद्र प्रताप सिंह राणा इस चुनाव के माध्यम से अपनी आवाज विधानसभा तक पहुंचाना चाहते हैं। उनका राष्ट्रवाद मतदाताओं के साथ-साथ कई संगठनों को भी आकर्षित कर रहा है , इसलिए ऐसे संगठन उन्हें अपना बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बिलासपुर जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष अजय पाणिकर नान भाई ने अपने समस्त साथियों के साथ महेंद्र प्रताप सिंह राणा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
उन्होंने कहा कि वे महेंद्र प्रताप सिंह राणा के साथ शहीद परिवारों की आवाज बनना चाहते हैं । सिपाही महेंद्र प्रताप सिंह राणा के राष्ट्र प्रेम को नमन करते हुए श्री राम सेवा के अविनेश गोरख ने भी अपने साथियों के साथ अपना समर्थन बिलासपुर के सिपाही को दिया है , जिनका कहना है कि महेंद्र प्रताप सिंह राणा लगातार बिलासपुर में राष्ट्र प्रेम और सामाजिक गतिविधियों में आगे रहे हैं। उनके कार्य किसी भी राष्ट्रवादी को प्रभावित करते हैं ।
सैनिकों के प्रति राणा के मन में समर्पण इस कदर है कि उन्हें जब भी सीएमडी चौक स्थित शहीद स्मारक में जरा सी भी गंदगी नजर आती है, तो वे उस चौक से गुजरने के दौरान पानी की बाल्टी लेकर साफ-सफाई में जुट जाते हैं। मीडिया के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि शुरुआत में स्मारक स्थल पर तरह-तरह के बैनर पोस्टर पंपलेट आदि चिपकाए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने जागरूकता दिखाते हुए इस पर अंकुश लगवाया। उन्हें लगता है कि यह स्मारक देश के बलिदानियों को सम्मान देने के लिए बनाया गया है और इस तरह की गतिविधियां उनके सम्मान में कमी करती है। जो सिपाही देश के सैनिकों के लिए इस कदर संवेदनशील हो सकता है, उसकी संवेदनाएं देश के नागरिकों और देश हित में क्या होगी, यह कोई भी समझ सकता है। यही कारण है कि लगातार उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को भी महेंद्र प्रताप सिंह राणा के साथी बिलासपुर विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में समर्थन मांगने पहुंचे । इसी दौरान देशभर से सैनिक और संतो द्वारा भी लगातार उन्हें समर्थन प्राप्त हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो लगातार देखे जा रहे हैं। महेंद्र प्रताप सिंह राणा को भी वीडियो मैसेज के माध्यम से बड़ा वर्ग समर्थन संदेश भेज रहा है।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, महेंद्र प्रताप सिंह राणा का चुनाव प्रचार भी गंभीर और व्यापक होता जा रहा है। जानकार बता रहे हैं कि फिलहाल भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बाद सबसे अधिक चर्चा में निर्दलीय महेंद्र प्रताप सिंह राणा ही है ।जिनके चुनाव निशान नागरिक के साथ कई प्रचार वाहन शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमते देखे जा सकते हैं।